डीआईजी ललित शाक्यवार ने किया पेप्टिक टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
पेप्टेक ग्रुप के डायरेक्टर विनय चौरसिया रहे मौजूद
पेप्टेक टाउन के खूबसूरत मैदान में शुरू हुआ पेप्टेक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट! इस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ डीआईजी ललित शाक्यवार ने किया। पेप्टेक ग्रुप के डायरेक्टर विनय चौरसिया भी मौजूद थे।
दूधिया रोशनी में पहला डे-नाइट मैच रिवेन्यू टाइटंस और आई टी मेट्रो के बीच हुआ शुरू। इसके बाद, आज का दूसरा मैच श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी और के सी सी के बीच खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर है!