धनवर्षा के लिए दमक रहे बाजारों में दिख रही है चहल-पहल

शहर में मिठाई से लेकर तरह-तरह की लाइटों से बाजार पटा हुआ है

0 42

धनवर्षा के लिए दमक रहे बाजारों में दिख रही है चहल-पहल

आभूषण, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, ऑटो मोबाइल, सहित परचून बाजार ने पकड़ा जोर
जबलपुर,धन तेरस व्यापार के लिए शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे बड़े बाजारों में खरीददारों की भीड़ दिखने लगी है। आन से दीपावली तक बाजार में करोड़ों रुपए की ‘धनवर्षा’ होगी। बड़े-बड़े शोरूम से लेकर सड़क पर अस्थाई रूप से सजे मार्केट त्योहार की रोनक दशां रहे हैं। शहर में मिठाई से लेकर तरह-तरह की लाइटों से बाजार पटा हुआ है। 31 अक्टूबर को दीपावली है। बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, मिट्टी के बर्तन, आभूषण कारोबारी सहित किराना सामान बेचने वाले बताते हैं कि त्योहार के चलते बाजार में ग्राहकी बढ़ी है।
धनतेरस के साथ-साथ दीवाली की खरीदारी के लिए मंगलवार-बुधवार को बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। दीपावली को लेकर कई स्थानों पर अस्थाई दुकानें बन गई हैं। फूल-माला के बाजार में भी रौनक बढ़ गई है, गेंदे के फूल का माला 30 से 50 रुपए प्रतिनग तक बिक रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बड़ा फुहारा, लार्डगंज, गलगला, कृषि उपज मंडी, एवं सदर बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। यहीं शहर का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है। छोटे दुकानदार यहां से सामाग्री खरीदकर तहसील-कस्बों के बाजारों में ले जाकर बेचते हैं। शहर के हर बाजार में कीमत में फर्फ भी देखने को मिल रहा है। पुष्य नक्षत्र एवं धनतेरस पर वाहन, कीमती
धातु, जमीन-मकान, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामग्री, क्राकरी, झाडू सहित अन्य सामग्री खरीदना शुभ माना जाता है।
बीते 10 दिनों से इस बाजार में रही भीड़-
कलर-पेंट के साथ हार्डवेयर बाजार में बीते 10 दिनों से बेहद भीड़ देखी जा रही है। बिजली, फर्नीचर, सेनेटरी, रंग-पेंट एवं लोहा से संबंधित दुकानों में देर रात तक ग्राहकी चलती रही। इस माह में ‘स्क्रेप’ का काम भी बहुत तेजी से बढ़ा है। कागज-लोहा, टीन एवं पुराना सामान खरीदने वाले भी शहर से लेकर देहात तक सक्रिय 12
लक्ष्मी-गणेश मूर्ति की बढ़ी मांग
हिंदू धर्म में एक के बाद एक पर्व का आगमन है। इस कड़ी में धन की देवी की भी पूजा की जाती है। इसमें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी खूब होती है। सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल है। पिछले वर्ष के धनतेरस में चांदी के सिक्कों को अच्छी बिक्री हुई थी। लिहाजा दुकानदार पूर्व से तैयारी में हैं।
चांदी की मूर्ति 800 से 7500 तक
सराफा व्यवसायी ने बताया कि चांदी की मूर्ति 800 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक, चांदी का नोट 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक जबकि चांदी का सिक्का 900 से 1120 रुपए तक के उपलब्ध है। त्योहार पर विशेष गिफ्ट पैक भी हैं पर ज्यादातर ग्राहक चांदी निर्मित ही आभूषण लेना पसंद करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.