नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया
उनसे न्याय की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने।
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने।
आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनसे न्याय की माँग करते हुए उसके उपरांत उन्हें एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा जिसमें लाॅर्डगंज थाना अंतर्गत हुई कार बाईक की भिडंत के बाद हाथापाई को लूट की धाराएँ लगाए जाने एवं निर्दोंषों के नाम भी उस घटना में फँसाए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक महोदय को उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई एवं लाॅर्डगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। जहाँ एक तरफ पूरे शहर में जुए सट्टे एवं नशीले पदार्थों का कारोबार जोरो से चल रहा है जिसपर पुलिस का कोई भी ध्यान नहीं है और दूसरी तरफ छोटी सी घटना जो कि एक दुर्घटना के कारण हुई उसे राजनैतिक दबाव में लूट की घटना में तबदील कर दिया गया और निर्दोंषों का उसमें जानबूझकर फँसाया गया। इस घटना की मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निंदा करता है नवागत पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष न्याय की माँग करता है। आज ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कांडा, राजेन्द्र चैधरी, रूपलाल यादव, दीपक सिंह राजपूत, पिंकी ठाकुर, बच्चू श्रीवास्तव, रिंकू कुश्वाहा, विकास कनौजिया, कृष्णा गुप्ता एड॰ कृष्णपाल वर्मा, एड॰स्मीता अरोरा, एड॰ अमित कोहली, एड॰ अनुराग, एड॰ जय सिंह अनेकों काग्रेसजन एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।
प्रेषित ज्ञापन की प्रति संलग्न है:-
प्रति,
सम्पादक महोदय जी,…………………………………………………….. जबलपुर
विनम्र निवेदन है कि इस समाचार को छायाचित्र सहित प्रकाशित कर अनुग्रहित करें।
सादर धन्यवाद