बताएॅं कहॉं कितने कर्मचारी लगे हैं, बीटों पर 6 बजे सफाई संरक्षकों कि कराएॅं तैनाती – निगमायुक्त प्रीति यादव
निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 2 और 13 के वार्डो का किया आकस्मिक निरीक्षण
बताएॅं कहॉं कितने कर्मचारी लगे हैं, बीटों पर 6 बजे सफाई संरक्षकों कि कराएॅं तैनाती – निगमायुक्त प्रीति यादव
निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 2 और 13 के वार्डो का किया आकस्मिक निरीक्षण
सफाई संरक्षकां की उपस्थिति चेक की और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को हिदायत दी कि कर्मचारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत हो, अन्यथा कार्यवाही के लिए रहें तैयार
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में अव्वल स्थान प्राप्त करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार प्रयास कर रही हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत् आज अचानक संभाग क्रमांक 2 कछपुरा और 13 मुख्यालय के वार्डो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुॅंची, जहॉं निगमायुक्त श्रीमती यादव ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षकां से पूछा बताएॅं कहा कितने कर्मचारी लगे हैं, बीटवार सफाई संरक्षकों की जानकारी दें। निगमायुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सफाई संरक्षकों की उपस्थिति मस्टर भी बारीकि से चेक की और बीटवार सफाई संरक्षकों की तैनाती भी खुद जाकर देखी। उन्होंने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रातः 06 बजे से ही सफाई संरक्षक अपने अपने निर्धारित बीटों पर जाकर सफाई कार्य में लगे, यह व्यवस्था प्रतिदिन सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुनिश्चित कराएॅं। निगमायुक्त ने यह भी हिदायत दी कि यदि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बीटों पर सफाई संरक्षक निर्धारित समय पर काम करते नहीं पाए गये तो सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाईजर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने आज संभाग क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 2 और संभाग क्रमांक 13 के वार्ड क्रमांक 32 का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि कर्मचारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित कराएॅं और समय का भी ध्यान रखें।
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने अपने संभागों के अंतर्गत निर्धारित बीटों पर निर्धारित समय के हिसाब से सफाई संरक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएॅं और सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाएॅं। निगमायुक्त ने बताया कि उनके द्वारा लगातार आकस्मिक रूप से वार्डो का निरीक्षण किया जायेगा और जहॉं भी समय पर कर्मचारी काम करते नहीं पाए जायेगें उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।