ब्रेकर्स बनवाने एवं डिवाइडर एक्सटेंशन को लेकर निर्देशित किया

उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने अधिकारियों के साथ उखरी से एकता चौक तक निरीक्षण

0 35

कुछ दिनों पूर्व उखरी क्षेत्र में हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने अधिकारियों के साथ उखरी से एकता चौक तक निरीक्षण कर लाल बत्ती एवं ब्रेकर्स बनवाने एवं डिवाइडर एक्सटेंशन को लेकर निर्देशित किया

जबलपुर उखरी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व में हुई हृदयविद्यारक घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे ने अधिकारियों के साथ उखरी से एकता चौक तक निरीक्षण करते हुए रेड लाइट सिगनल लगाने एवं ब्रेकर्स बनवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द कार्य करने के लिए कहा

विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि पिछले एक वर्ष से उत्तर मध्य विधानसभा के अंदर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसमें लगातार गार्डन के जीर्णोद्धार, मंदिरों के जीणोद्धार अव्यवस्थित मार्गों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व हुई उखरी चौक की घटना की जानकारी लगते ही आज मैंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया है और जहां-जहां यातायात व्यवस्था को लेकर कार्य किया जाना है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है ताकि दुर्घटनाओं से पहले ही बचाव किया जा सके

इस दौरान जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु, रूपराम पटेल, रंजीत ठाकुर, योगेश बिलोहा, अतुल जैन दानी, प्रशासनिक अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

Leave A Reply

Your email address will not be published.