मंदिर में पुजारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला

हत्या की आशंका

0 59

नरसिंहपुर|  करेली स्थित मदार टेकरी मंदिर(TEMPLE) परिसर में मंदिर के पुजारी का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। आशंका है कि देर रात किसी अज्ञात ने पुजारी की हत्या कर दी है।

सूचना पर पुलिस (POLICE) मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र कर जाँच (INVESTIGATION) में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक हरिनारायण शर्मा, बीते कई सालों से मंदिर में पुजारी थे जो पूजन पाठ का काम करते थे और यहीं निवास करते थे। आज सुबह मंदिर दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु जब मंदिर पहुँचे तो उन्होंने पुजारी को मृत अवस्था में पाया, घटना पर आस-पास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच शुरू की तो वहीं सीसीटीवी (CCTV) भी खंगालना शुरू कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जाँच कर रही है, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, हम जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.