मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा जैन कल्याण बोर्ड गठन को लेकर घोषणा के बाद उत्तर मध्य विधानसभा में खुशी लहर- डॉ अभिलाष पांडे
मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 को चुनाव के दौरान उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने जैन समाज के गणमान्य जनों से चर्चा कर कहा था
मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 को चुनाव के दौरान उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने जैन समाज के गणमान्य जनों से चर्चा कर कहा था कि “बड़े बाबा की कृपा से जैन कल्याण बोर्ड के गठन हेतु प्रयासरत रहूँगा” उन्होंने उत्तरमध्य विधानसभा जबलपुर के संकल्प पत्र में भी इस अतिमहत्वपूर्ण विषय को प्रखरता के साथ कहा था।
उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे ने कहा कि मैं जिस दिन से चुनाव लड़ने उत्तर मध्य विधानसभा में आया हूं उस दिन से ही मैंने तय किया था मैं एक विधायक नही एक सेवक की तरह अपनी जनता के लिए कार्य करूंगा और लगातार में अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का प्रयास कर रहा हूं
जिसमें आज कमानिया गेट बड़े फुहारा में जैन समाज के वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी बंधुओ ने मिलकर मिष्ठान बाटकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है
जिसमें आज बड़ी संख्या में जैन समाज के अखिलेश जैन ,जैन सत्येंद्र जैन जग्गू, महामंत्री प्रदीप जैन, अनिल जैन गुड्डा, चक्रेश नायक, रोहित जैन, हर्षित सिघाई,अमन जैन,सनत जैन,राजेश जैन,सतीश वर्धमान, संध्या कौशल,रजनी साहू, प्रशांत जैन,प्रवीण जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, आनंद जैन,अनिल जैन सागर, विक्रांत जैन, मंजेश जैन,निखिल जैन, शैलेश जैन, श्रीकांत जैन, उपस्थित रहे
इस घोषणा हेतु समस्त जैन समाज को आत्मीयता पूर्वक शुभकामनाएं एव माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूँ ।