मानकुंवरबाई महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

भिलाष पाण्डे तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संध्या चौबे की उपस्थिति में कार्यशाला का उद्घाटन हुआ

0 13

 

 

जबलपुर ।  प्रथम दिवस 11.9.2024 को मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संध्या चौबे की उपस्थिति में कार्यशाला का उद्घाटन हुआ, विशिष्ट अतिथि श्री राज शर्मा निदेशक अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास संस्थान द्वारा साइबर सुरक्षा कानून/ कृत्रिम बुद्धिमत्ता की जानकारी दी गई, विशिष्ट अतिथि डॉ. जय रोहाणी व ले. क. आयुषी, रीना सिंधिया ने छात्राओं को विविध साइबर सुरक्षा से संबंधित विषयों पर जानकारी एवं आत्म सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया, कार्यशाला के द्वितीय दिवस दिनांक 12.9.2024 को श्री राज शर्मा व उनकी टीम ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध तथा उनसे अपनी रक्षा करने के विभिन्न तरीकों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की, दिनांक 13.09.2024 को माननीय विधायक श्री अभिलाष पाण्डे ने मानस भवन में “डिजीटल अवेयनेस” विषय पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें शासकीय मानकुवंरबाई तथा शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहेंगी, उक्त कार्यशाला का संचालन डॉ. सुषमा मेहरा व डॉ. अरूणा द्वारा किया, आभार प्रदर्शन डॉ. मंजू सिंह ने किया, कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएँ तथा प्राध्यापक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.