वेल्डन जबलपुर

जबलपुर अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कर रहा है उत्कृष्ट कार्य - मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

0 14
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  बेहतर कार्य कराने के लिए किया गया सम्मानित
भारत सरकार के नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम योजना के द्वारा
नगर निगम जबलपुर को बेहतर कार्य करने के लिए 1 करोड़ रूपये की ईनाम राशि भी की गई भेंट – निगमायुक्त प्रीति यादव
सम्मान एवं पुरूस्कार प्राप्त करने के मौके पर निगमायुक्त प्रीति यादव के साथ स्वच्छ वायु परियोजना के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची और उनकी टीम भी रही उपस्थित
इस ऐतिहासिक और गौरव प्रदान करने वाली उपलब्धि के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने संस्कारधानी के सम्माननीय नागरिकों के प्रति साकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से जताया आभार
जबलपुर। वेल्डन जबलपुर, स्वच्छ वायु दिवस पर देश के पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में आयोजित आज राष्ट्रीय स्तर के समारोह में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत नगर निगम जबलपुर द्वारा एक पेड़ मां के नाम, नो बर्निंग बेस्ट, सिंग्नल रेड इंजन ऑफ जैसे कई जनजागरूकता अभियान चलाये गए तथा अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम जबलपुर द्वारा बेहतर कार्य किये गए हैं और लगातार जबलपुर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उक्त उद्गार राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के द्वारा समारोह के मंच से व्यक्त किये गए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एक पेड़ मॉं के नाम तथा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को जनाभियान बनाने की चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और जबलपुर नगर निगम के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंच पर बुलाकर नगर निगम जबलपुर के आयुक्त निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गए और बेहतर कार्य करने के उपलक्ष्य मे ंनगर निगम जबलपुर को भारत सरकार के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के अंतर्गत 1 करोड़ रूपये की ईनाम राशि भी की गई भेंट। इस मौके पर राजस्थान सरकार के मंत्री सर्वश्री संजय शर्मा, भूपेन्द्र यादव, झाबड़ सिंह खर्रा, राजस्थान के मुख्य सचिव सुन्धांश पंत, स्पेशल सेकेटरी तन्मय कुमार, चेयर पर्सन शिखर अग्रवाल, एस.सी.एस. श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, एडीशनल सेकेटरी नरेश पाल गंगवार के द्वारा भी नगर निगम जबलपुर के साथ-साथ निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, स्वच्छ वायु के क्षेत्र में जबलपुर को देश में दूसरे और प्रदेश में पहले पायदान पर पहुॅंचाने तथा सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करने के लिए योजना के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची और उनकी टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं दी।
नगर निगम जबलपुर को प्राप्त इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संस्कारधानी के सभी सम्माननीय नागरिकों के प्रति अभियान के दौरान साकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से आभार जताते हुए अनुरोध किया है कि आगे भी नगर निगम जबलपुर के द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करने वाले कार्यो में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि जबलपुर संस्कारधानी का नाम हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो सके। आज इस सम्मान समारोह के मौके पर मंच पर तकनीकी अधिकारी बालेन्दू शुक्ला भी उपसि्ित रहे।
गौरतलब है कि नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के कुशल मार्गदर्शन में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम जबलपुर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.