एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला“ संपन्न

शिक्षा का उददेश्य नौकरी एवं स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनना है“

0 20

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत
”एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला“ संपन्न
”शिक्षा का उददेश्य नौकरी एवं स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनना है“
श्री अशोक रोहाणी, विधायक

जबलपुर संभाग के अंतर्गत जबलपुर जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय, रांझी, जबलपुर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ”एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला” दिनांक 09/11/2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय, रांझी, जबलपुर में किया गया। मेले का उद्द्याटन मुख्य अतिथि माननीय श्री अशोक रोहाणी, विधायक, केंट जबलपुर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथ्य एवं अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुश्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री अशोक रोहाणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर, रोजगार प्राप्त करें या स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनें।
मेले में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग, दामोदर सोनी, पार्शद, सचिन जैन सहारा, शपुष्पराज सेंगर , अनुराग दाहिया पार्षद, एस.एम.मरकाम, जिला रोजगार कार्यालय, जबलपुर उपस्थित रहें।
मेला संयोजक डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि मेले में रोजगार कार्यालय के सहयोग से नव किशन बायोटेक, प्रगतिशील बायोटेक, डॉ. रेडडी फाउडेशन, संपूर्ण सोल्यूशन, स्टार किंग, उत्कर्श माइक्रो फाइनेंस, संदीप इरिगेशन, एलआईसी, आईसेक्ट, आई वे षापी, सोनाटा माइक्रो फाइनेंस आदि लगभग 18 विभिन्न प्लेसमेंट कंपनियों में लगभग 280 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 165 छात्राओं का चयन प्रथम चरण में हुआ है। मेले में रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी स्टॉल के साथ ही छात्राओं द्वारा निर्मित हेण्ड बैग, फास्ट फूड के स्टॉल लगाये गये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जरीना जॉन, डॉ.वीणा श्रीवास्तव, डॉ. उमेश दुबे, डॉ.के.के.दुबे, डॉ. रेणुबाला घई, डॉ. उषा जैन,डॉ. नीलिमा राय, डॉ. अंकिता पाण्डे, डॉ. वीणा षर्मा, डॉ. सपना श्रीवास्तव, डॉ. पूजा बेन, डॉ. प्रतिभा पटेल, श्रीमती स्वाति पांडे के साथ स्टॉल, विद्यार्थी एवं अभिभावक ने मेले में भ्रमण किया।

 

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.