कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 12 नवंबर को है

एकादशी तिथि का प्रवेश 11 नवंबर दोपहर 2बजकर 16 मिनट से 12 नवंबर को दिन 12 बज 3 मिनट तक रहेगी

0 14

आषाढ़ शुक्ल की एकादशी से भगवान विष्णु चिर निद्रा में चले जाते हैं और फिर चार महीनों तक वो विश्राम करते हैं। इस दौरान भगवान भोलेनाथ सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं, यही कारण है कि चार महीनों तक भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन चार महीनों के विश्राम के बाद नारायण जागते हैं और ये दिन होता है देवउठनी एकादशी का।
कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की एकादशी देव उठनी एकादशी कहलाती है। क्योंकि इस दिन देव गहरी निद्रा से सोकर उठते हैं और इसी के साथ शुरु हो जाते हैं शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य।
हिंदू धर्म में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी की बहुत ही मान्यता है जो इस बार 12 नवंबर को है। एकादशी तिथि का प्रवेश 11 नवंबर दोपहर 2बजकर 16 मिनट से 12 नवंबर को दिन 12 बज 3 मिनट तक रहेगी। सूर्योदय से एकादशी तिथि प्राप्त होने से 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनायी जाएगी। इस दिन से विवाह संबंधी सभी मंगल कार्यों की शुरुआत होती है।
देव उठनी एकादशी के साथ ही द्वादशी को तुलसी व भगवान शालिग्राम का विवाह भी कराया जाता है। इस विवाह के बाद ही हिंदू धर्म को मानने वाले विवाह संबंधी शुभ कार्य कर सकते हैं।
भगवान विष्णु ही शालिग्राम रूप में होते है और तुलसी व भगवान नारायण का विवाह कराया जाता है। इसके पीछे भी एक कथा वर्णित है जिसके मुताबिक शंखचूड़ नाम के एक दैत्य की पत्नी वृंदा अत्यंत सती थी। कहते हैं उसके सतीत्व को भंग किए बिना शंखचूड़ को हराना नामुमकिन था। इसीलिए श्री हरि ने अपना रूप बदला और वृंदा का सतीत्व भंग कर दिया जिसके बाद ही शिव ने शंखचूड़ का वध किया। तब वृंदा ने श्री हरि को शिला रूप में परिवर्तित हो जाने का श्राप दिया और इसीलिए नारायण तब से शिला रूप में भी रहते हैं और उन्हें ही शालिग्राम कहा जाता है। वहीं वृंदा ने अगले जन्म में तुलसी के रूप में जन्म लिया तो श्री हरि ने उन्हें आशीर्वाद दिया बिना तुलसी दल के कभी उनकी पूजा सम्पूर्ण नहीं होगी।
कार्तिक के पूरे महीने में शालिग्राम की पूजा का काफी महत्व होता है। लेकिन शालिग्राम है क्या ये भी जान लें। शालिग्राम एक गोल काले रंग का पत्थर है जो नेपाल के गण्डकी नदी की तलहटी में पाया जाता है। इस पत्थर में एक छेद होता है और पत्थर के भीतर खुद ही शंख, चक्र, गदा या पद्म अंकित होते हैं।

 

 

इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें

हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें

YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-

Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776

Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch

Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.