खेत में गाड़ी चलाकर फसल की नष्ट जान से मारने की दी धमकी

खनन माफियाओं द्वार एक किसान (FARMER) को बेरहमी से पीटा गया।

0 26

जबलपुर। खेत से गाड़ी निकालने के विवाद पर खनन माफियाओं द्वार एक किसान (FARMER) को बेरहमी से पीटा गया। यहां तक की आरोपियों ने किसान की फसल पर गाड़ी चढ़ाकर उसे भी नष्ट कर डाला। वहीं जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने करी धमकी भी दे डाली। दरअसल आज शनिवार को बेलखेड़ा थानातंर्गत जुगपुरा गांव निवासी किसान ब्रिजेश अपने खेत में काम कर रहा था। तभी खनन माफिया उसके खेत के अंदर से गाड़ी निकालने लगे। जिस पर किसान ब्रिजेश ने जब आपत्ति जताई तो आरोपियों ने गाड़ी से निकलकर उसके सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। इस घटना के बाद बृजेश के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। वहीं किसान ने जो फसल अपने खेत पर लगाई थी, उसे भी खनन माफियाओं ने गाड़ी चढ़ाकर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रेत का अवैध खनन किया जाता है, जो हमेशा अपने साथ बंदूक धारियों को लेकर चलता है। इस वारदात के बाद तत्काल घायल किसान ब्रिजेश को मेडिकल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.