गौरीघाट को सरयू की तर्ज पर विकसित किया जाएगा- मंत्री श्री सिंह
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरिक्षण
गौरीघाट को सरयू की तर्ज पर विकसित किया जाएगा- मंत्री श्री सिंह
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरिक्षण
नर्मदा रिवर फ्रंट के मास्टर प्लान एवं डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही हुई प्रारंभ
जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह गौरीघाट में रिवर्सन डेवलपमेंट के संबंध में एमपीआरडीसी अधिकारियों एवं कंसल्टेंट टीम के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुरवासियों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप नर्मदा रिवर फ्रंट निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। मां नर्मदा के अविरल प्रवाह, आस्था और संस्कृति को सहेजते हुए संस्कारधानी की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप प्रदान करने दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। साथ ही कहा कि अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर गौरीघाट का विकास किया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी और मोक्षदायनी है और मां के तटों का सुन्दर और सुव्यवस्थित विकास हो इसके लिए इसकी कार्य योजना बनाई गई है। इस योजना में जहां एक पवित्र धार्मिक स्थल के रूप में इसे विकसित किया जाएगा वही आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में भी गौरीघाट एवं तिलवाराघाट का विकास किया जाएगा, इस योजना में स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों को भी समाहित कर कार्ययोजना बनाई जायेगी जिसके मां के दिव्य स्वरूप के अधिक दिव्यता के साथ दर्शन हो सके इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा यह परियोजना जबलपुर के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ मां नर्मदा के संरक्षण में भी मील का पत्थर सिद्ध होगी।
निरीक्षण के साथ ही आज रिवरफ्रंट परियोजना के मास्टर प्लान और डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड एम डी अविनाश लवानिया, जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, लोनिवि एसई एससी वर्मा एवं विशेषज्ञ कंसल्टेंसी टीम के साथ ग्वारी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें
हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें
YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-
Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/
Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776
Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch
Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and