जबलपुर का पूत निकला कपूत, बुजुर्ग मां और बहन से की सरेआम मारपीट

पुलिस ने केस दर्ज किया,प्रॉपर्टी विवाद

0 12

जबलपुर का पूत निकला कपूत, बुजुर्ग मां और बहन से की सरेआम मारपीट
पुलिस ने केस दर्ज किया,प्रॉपर्टी विवाद
जबलपुर। एक पुरानी कहावत है,कि पूत कपूत तो क्या धन संचय और पूत सपूत तो क्या धन संचय। इसका मतलब है कि यदि बच्चे अच्छे हैं तो धन जुटाने की जरूरत नहीं और बच्चे अच्छे नहीं तब भी धन जुटाने की आवश्यकता नहीं है। कुछ यही देखने मिला शनिवार को जबलपुर के लॉर्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत,जब एक बेटे मनीष गुप्ता ने प्रॉपर्टी विवाद में 70 साल की अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बहन के साथ सरेआम मारपीट कर दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ और पुलिस ने बेटे के खिलाफ एक्शन लिया। लार्डगंज पुलिस के मुताबिक आरोपी की बहन रीति गुप्ता के अनुसार उनके भाई ने 70 वर्षीय मां सुगंधी गुप्ता की दुकान पर कब्जा कर लिया है। उसी दुकान में वह भी बैठा करती आई है। लेकिन उनका भाई मनीष के द्वारा दुकान को अपने नाम करना चाहता है। पुलिस को बताया गया कि भाई मनीष ने 26 अगस्त 2024 को घर से बेदखल कर दिया था। मामले में अब पुलिस के मुताबिक उचित कार्रवाई बेटे मनीष के खिलाफ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.