त्रिपुरी चौराहे के बाजार में लग रहा रोज जाम, वाहन चालक हो रहे परेशान
गढ़ा -पंडा की मढिया से मेडिकल जाने वाले त्रिपुरी चौराहे पर हर दिन यातायात प्रभावित हो रहा है
त्रिपुरी चौराहे के बाजार में लग रहा रोज जाम, वाहन चालक हो रहे परेशान
जबलपुर। गढ़ा -पंडा की मढिया से मेडिकल जाने वाले त्रिपुरी चौराहे पर हर दिन यातायात प्रभावित हो रहा है। जाम के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यहां आज भी जाम जैसी गंभीर समस्या बनी हुई है। सड़क किनारे पर सब्जियों का व्यापार कर रहे व्यापारियों ने बताया कि ज्यादातर इस बाजार में मुख्य वजह दुकानों के सामने सवारी वाले आटो, ई रिक्शा वाहन हैं जो कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं , जिससे मार्ग संकरा हो जाता है ।हर दस मिनट में आटो,ई- रिक्शा वाहन चालक रोड पर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं , परिणाम जाम के रूप में आ जाता है। सब्जी व्यापारियों को हर दिन इस प्रकार की कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है।त्रिपुरी चौराहे के समीप ही पुलिस थाना मौजूद है परन्तु इन आटो चालकों पर पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करतीं यातायात पुलिस आखिर इन पर क्यों मेहरबान है? यही सवाल यहां के प्रत्येक नागरिक का है कि त्रिपुरी चौराहे पर रोज जाम की समस्या से कब निजात मिलेगा? वर्षों से इसी तरह के हालात बने हुए हैं। यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार लोगों ने शिकायत भी की लेकिन जाम को लेकर प्रशासन द्वारा बिल्कुल प्रयास नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि घरों के सामने जो सब्जि के व्यापारयों ने ठेले लगा रखे हैं कुछ तो उनके वजह से भी सड़क सकरी हो जाती है क्योंकि लोगों ने सब्जी का धंधा करने वाले व्यापारियों को वह जगह किराये से प्रति दिन पचास रुपए में दे रखी हैं। सब्जी खरीदने आ रहे ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़े कर देते हैं जिससे जाम लग जाता है। इसके लिए प्रशासन को आटो ई-रिक्शा वाहनों के लिए स्टेंड की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जाम लगने की समस्या से निजात मिल सके।