दौड़ने के बाद गोला-तवा भाला फेंक वकील हुए खुश

बह दौड़ने के बाद वकीलों ने क्रीड़ा गतिविधियों में भाग लिया।

0 9

 

जबलपुर – म.प्र. अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद् द्वारा आज उच्च न्यायालय की स्थापना दिवस पर अधिवक्ता खेल कुंभ का शुभारंभ सुबह दौड़ से किया गया। सुबह दौड़ने के बाद वकीलों ने क्रीड़ा गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी पद्मश्री, पद्मभूषण एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर एडवोकेट मिहिर सेन जी की जयंती भी मनाई जा रही है। इस क्रम में आज पी.एम. श्री शासकीय ओशो महाकौशल महाविद्यालय सिविल लाईन में इसका शुभांरभ किया गया। यह जानकारी देते हुए म.प्र. अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद् के संस्थापक डॉ. प्रशान्त मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि इस आयोजन में म.प्र. के विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरुष अधिवक्ता एथलेटिक्स (दौड़ 100 मी., 200 मी., 400 मी., गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक) पॉवर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस, टेबिल टेनिस, बेट-मिंन्टन, लॉन टेनिस, व्हालीवाल खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एड. वरूण तन्खा, म.प्र. उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डी. के. जैन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खेल विभाग के डायरेक्टर विशाल वन्ने, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एड. राजेन्द्र प्रताप सिंह, एड. ज्योति राय, एड. विकास नयन, एड. नीलम गोयल, एड. देवेश जैन, एड. क्षितिज भाटिया आदि मौजूद रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष की आसंदी से सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति जस्टिस संजय द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता व्यवसाय की व्यततता के चलते अधिवक्ता कई बार अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते, इसलिये अधिवक्ता खेल कुंभ आयोजन होते रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.