नटवरलाल पत्नी की करतूत ,, पति को ल्रगाया 38 लाख का चूना , हुई एफआईआर

जबलपुर के राइट टाउन निवासी आदित्य मिश्रा के साथ उनकी पत्नी पूजा दुबे और उसके साथी ने मिलकर 38 लाख रुपये की ठगी की।

0 12

जबलपुर । इस मामले में पीड़ित पति आदित्य ने मदन महल थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मदन महल पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आदित्य मिश्रा की शादी पूजा दुबे से हुई थी। शादी के बाद पूजा ने अपने साथी नरसिंहपुर निवासी आकाश नेमा से पति की मुलाकात करवाई। आकाश और पूजा ने मिलकर आदित्य को झांसा दिया कि वे उसे पटवारी और पूजा को संविदा शिक्षक वर्ग-2 में नौकरी दिलवा सकते हैं। इस झांसे में आकर आदित्य ने आकाश के खाते में किश्तों में 38 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

आदित्य ने पुलिस को बताया कि पूजा ने उसकी पुश्तैनी और शादी में मिले जेवर भी बेच दिए। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो पत्नी और उसका साथी धमकी देने लगे। आदित्य को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मदनमहल पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूजा दुबे और आकाश नेमा के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.