“प्रोफ. आर पी धांडा अवार्ड”
32 वर्षों से लगातार चल रही निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा , एवं कोविड के समय की गई निःशुल्क सेवा कार्य को रिकॉग्नाइज़ किया
“प्रोफ. आर पी धांडा अवार्ड”
आप सबके स्नेह आशीर्वाद , माता पिता के आशीर्वाद ,गुरूकृपा , प्रभु की कृपा , परिवार का त्याग और सहयोग से मुझे भोपाल में प्रतिष्ठित प्रो. डॉ आर. पी. ढांडा अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड भोपाल -होटल रेडिसन में आयोजित मध्यप्रदेश स्टेट ओफ्थल्मिक सोसाइटी की वार्षिक कांफ्रेंस में दिनांक 8/11/2024 को प्रदान किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स दिल्ली के पूर्व नेत्र विभाग प्रमुख वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की मेलबॉर्न युनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ रसिक बिहारी बाजपेयी एवं एम्स दिल्ली के प्रोफेसर विभाग अध्यक्ष डॉ ललित वर्मा के द्वारा प्रदान किया गया I तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश -विदेश के 700 से जियादा नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित थे , यह अवार्ड उत्कृष्ट सामुदायिक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवाओं और निर्विवाद छवि,समाजसेवा,गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवा में पूर्णता से लगे रहने वाले नेत्र चिकित्सक को प्रदान किया जाता है I में म.प्र.ऑप्थ. सो. चयन समिति का आभारी हूँ की उन्होंने 32 वर्षों से लगातार चल रही निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा , एवं कोविड के समय की गई निःशुल्क सेवा कार्य को रिकॉग्नाइज़ किया .. और मेरा उत्साह वर्धन किया
इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें
हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें
YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-
Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/
Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776
Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch
Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and