बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हॉस्पिटल में चेहरे के 3 किलो के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
मगर बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों ने ऐसे गंभीर मरीज का सफल ऑपरेशन करके उसे एक नई जिंदगी प्रदान कर जीवन में खुशियां बिखेर दी
बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हॉस्पिटल में चेहरे के 3 किलो के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
सिर्फ कल्पना की जा सकती है कि यदि चेहरे पर तीन किलो का ट्यूमर हो तो मरीज की दिनचर्या कितनी मुसीबत भरी होगी। जीवन कितना कष्टप्रद होगा। उसका हर एक पल कितना मुश्किलों भरा होगा।जिंदगी कितनी संघर्ष भरी होगी।मगर बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों ने ऐसे गंभीर मरीज का सफल ऑपरेशन करके उसे एक नई जिंदगी प्रदान कर जीवन में खुशियां बिखेर दी। जी हां पिछले दिनों बड़ेरिया मेट्रोप्राइम अस्पताल में 72 वर्षीय अयोध्या बारी नामक वृद्ध मरीज ट्यूमर के उपचार हेतु आया था जो कि सन 2012 से इस बीमारी से पीड़ित था ,कई अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया चली लेकिन मर्ज बढ़ता ही जा रहा था । 2022 आते आते मरीज का पूरा चेहरा ही लगभग तीन किलो के ट्यूमर से ढक चुका था। उसे भोजन,पानी,सोने, उठने और अन्य दैनिक क्रियाओं में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीज के साथ उनके परिजन भी बेहद परेशान हो चुके थे। ट्यूमर का साइज देखकर वे किसी बड़े शहर के हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाने का सोचने लगे थे। क्योंकि ट्यूमर का साइज देखते हुए मरीज की जान को बड़ा जोखिम भी था जिसके कारण सभी आगे पीछे हो रहे थे।मरीज भी पीड़ा के कारण निराश, हताश हो चुका था।लेकिन ये निराशा दूर होने के संकेत तब मिले जब बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हॉस्पिटल के प्रबंधन ने परिजनों का ढांढस बंधाया और वहां के कुशल डॉक्टरों ने इस 3 किलो वजनी बड़े ट्यूमर की जोखिम भरी सर्जरी करने का जिम्मा लिया। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। विगत दिवस मरीज के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉक्टर जितेंद्र परियानी और डॉक्टर प्रशांत यादव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया और लगभग 12 वर्षों की दिन रात की घोर पीड़ा से मरीज को मुक्ति मिली।यह एक तरह का बेहद जटिल ऑपरेशन था जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
मरीज के परिजनों ने अभूतपूर्व सहयोग के लिए मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधन ,स्टाफ और कुशल डॉक्टरों की टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह को अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और कमेंट करें
हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमे फॉलो करें
YouTube -https://youtube.com/@Theprapanch?si=w6CtAkfZHEEmrb_-
Instagram – https://www.instagram.com/the_prapanch_jbp/
Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=61558830613776
Twitter – https://twitter.com/ThePrapanch
Follow the The प्रपंच channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/and