भाई पटेल ट्रॉफी के इंटर डिविजनल मैच आज से नीमखेड़ा मैदान पर प्रारंभ हो रहे हैं।
जबलपुर के टीम मैनेजर और कोच का दायित्व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रकांत साकोरे को सौंपा गया
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाली अंडर 22 राजर्षि परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के इंटर डिविजनल मैच आज से नीमखेड़ा मैदान पर प्रारंभ हो रहे हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच सागर संभाग और जबलपुर संभाग के बीच प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा। चार दिवसीय इस मैच के लिए जबलपुर संभाग की टीम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व में ही घोषित कर चुका है। जबलपुर के टीम मैनेजर और कोच का दायित्व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रकांत साकोरे को सौंपा गया है। इस मैच के अंपायर सचिन पाराशर एवं विशाल शर्मा तथा स्कोरर का दायित्व प्रखर जैन निभाएंगे।