भैंसासुर बाबा मार्ग के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर
मंगलवार को केंट नर्मदा रोड- भैंसासुर बाबा मार्ग में स्थित मांस की दुकानों सहित अन्य अतिक्रमणों पर केंट बोर्ड का बुल्डोजर चला।
भैंसासुर बाबा मार्ग के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर
मंगलवार को केंट नर्मदा रोड- भैंसासुर बाबा मार्ग में स्थित मांस की दुकानों सहित अन्य अतिक्रमणों पर केंट बोर्ड का बुल्डोजर चला। इस बार उक्त क्षेत्र में जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही के लिए मैदान में उतरा। बात साफ है कि इस बार पूरे अतिक्रमणों को समेटने की तैयारी है। उक्त क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए एक साल में कई बार कार्यवाहीं प्रस्तावित हुई। लेकिन अलग अलग कारणों के चलते अतिक्रमण हटाए नहीं जा पा रहे थे। विवाद की स्थिति बन गई थी सब्जी दुकान वालों ने अपनी दुकानों में रखी सब्जियों को रोड पर फेंक कर विरोध जताया