लिंक क्लिक की औऱ अकाउंट से उड़ गई रकम

शहपुरा और रांझी में साइबर ठगी, थानें मंे पीड़ितो ने दर्ज की की शिकायत,पुलिस जांच में जुटी

0 2

लिंक क्लिक की औऱ अकाउंट से उड़ गई रकम

शहपुरा और रांझी में साइबर ठगी, थानें मंे पीड़ितो ने दर्ज की की शिकायत,पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र मंे साइबर ठगो ने दो युवकों को अपने निशाना बनाते हुए झांसा देकर उनके खातो से करीब दो लाख रूपये उड़ा लिए। पीड़ितो की शिकायत पर पुलिस ने दो मामले दर्ज कर साइबर ठगों की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।। रांझी में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी के खाते से रकम उड़ा ली। जानकारी के अनुसार शहपुरा के वार्ड क्रमांक एक निवासी राजेंद्र मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका आईसीआईसीआई बैंक खाते के केडिट कार्ड है। उसके मोबाईल पर मैसेज पर लिंक आई और उसके मोबाईल पर फोन नम्बर से फोन आया, कॉल करने वाले ने कहा कि आपका केडिट कार्ड अपडेट करना है, उसके बाद मोबाइल पर एक लिंक भेजी जिसे क्लिक करने कहा जैसे ही उसने लिंक क्लिक की खाते से 76 हजार 986 रूपये निकल गये। इसी तरह शहपुरा के ग्राम रमखिरिया निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एचडीएफसी, पीएनबी और इंडियन बैंक में खाते है। साइबर ठगो ने उसे काल करके अपने झांसा में फसाते ओटीपी पूछा और खाते से 1 लाख 16 हजार 936 रूपये निकाल लिए। थाने में शिकायत के बाद उड़ाई रकम इसी तरह रांझी थाने में व्हीकल फैक्ट्री निवासी गया प्रसादद तिवारी उम्र 65 वर्ष ने शिकायत देकर बताया कि पीएनबी में उनका पेंशन खाता है। 9 मई 24 को साइबर ठग ने खाते से 3 बार में 10 हजार 167 रूपये निकाल लिए। इसकी जानकारी उन्होने साइबर क्राइम सेल व पीएनबी में दी ओर 1930 नंबर पर काल करके नेशनल साइबर क्राइम सेल में सूचना दी। वही रांझी थाने में भी शिकायत दी।उसके बाद 14 मई 2024 अपने एटीएम का पासवर्ड बदल लिया था। 15 जनवरी को उनके मोबाइल पर कई एसएमएस आये जिसके बाद वे बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से मोबीक्लिक के द्वारा ई कामर्स कंपनी में 6 हजार रूपये क्रेडिट कर दिए गये है। जांच मंे रकम उड़ाने वाला खुद को बैंक अधिकारी बता रहा था। मामला दर्ज कर पुलिस उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाने मंे जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.