सत्ता के संरक्षण में प्राईवेट अस्पतालों द्वारा आमजन से हो रही लूट व आर.टी.ओ. में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जबलपुर युवक कांग्रेस करेगी आंदोलन

0 7

सत्ता के संरक्षण में प्राईवेट अस्पतालों द्वारा आमजन से हो रही लूट व आर.टी.ओ. में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जबलपुर युवक कांग्रेस करेगी आंदोलन

जबलपुर। जारी प्रेस वार्ता में जबलपुर युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि शहर में सभी प्राईवेट अस्पतालों, पैथोलॉजी सेंटर, एम.आर.आई.-सिटी स्कैन सेंटरों व एम्बूलेंस संचालकों द्वारा 24X7 मरीजों के परिजनों को लुटने का कार्य किया जा रहा है। देश व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाये जा रही मरीजों के ईलाज में सहायक नि:शुल्क आयुष्मान योजना में पात्र मरीजों से भी ईलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा उन्हें गुमराह कर पैसे वसूले जा रहे है अस्पताल-पैथोलॉजी-एम.आर.आई. सेंटर, एम्बूलेंस संचालकों द्वारा बनाये गये सिंडीकेंट में पीड़ित आदमी फंसकर रोज लुट रहे है। यह सब शहर के जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों की नजरों के सामने हो रहा है, लेकिन फिर भी सब मूकदर्शक बने हुये है। इससे पहले भी हमारे द्वारा जामदार अस्पताल में हो रही लूट का वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया गया था, बहुत जल्द जबलपुर युवक कांग्रेस द्वारा शहर के कुछ अन्य अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट के भी वीडियो वायरल किये जायेगें।
वहीं दूसरी ओर जबलपुर आरटीओ अधिकारी द्वारा अपने कुछ खास गुर्गों से जबलपुर आरटीओ कार्यालय को भ्रष्टाचार की मण्डी बना दिया गया है ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसमें आरटीओ अधिकारी की भ्रष्टाचारी फीस सुनिश्चित नहीं है। गाड़ी ट्रांसफर में 1 प्रतिशत, लाइसेंस में 1100/- रूपये, फ्रीज की गई गाड़ियों में-बाईक 3000/- रूपये, कार 16000/- रूपये, ट्रक-बस 25000/- रूपये आरटीओ का कमीशन देना होता है। इसके अलावा बिना परीक्षा दिये सीधे पैसे लेकर अनाड़ी आदमी को भी ड्राईविंग लायसेंस बांटे जा रहे है जिससे शहर में लगातार एक्सीडेंट की घटना व एक्सीडेंट से हो रही मृत्यु दर की संख्या बढ़ी है। जिसके जिम्मेदार जबलपुर के आरटीओ अधिकारी भी है। जबलपुर युवक कांग्रेस द्वारा दोनों क्षेत्रों में व्याप्त लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ज्ञापन व प्रदर्शन आगामी कुछ हफ्तो में प्रदेश ब्यापी जंगी प्रदर्शन जबलपुर में किया जायेगा, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के अन्य नेता शामिल होगें।

प्रेसवार्ता में नगर अध्यक्ष विजय रजक, सिद्धान्त जैन, आकाश तिवारी, भाग्यश्री गोस्वामी, शुभम रजक, चंदन चौधरी, ताज खान, सुमित गुप्ता, विनय पटेल आदि युवा नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.