सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव की अच्छी पहल की शुरूआत
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर बिल्डरों के साथ आज निगमायुक्त ने की मैराथन बैठक
जबलपुर। शहर को सुन्दर स्वरूप प्रदान करने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव (PREETI YAA ) ने एक अच्छी पहल शुरू की है। उन्होंने सिटी ब्यूटिफिकेशन (CITY BEAUTIFICATION) का कार्य जनभागीदारी से कराने का निर्णय लिया और निर्णय के अनुसार आज उन्होंने शहर के सभी प्रमुख एवं प्रतिष्ठित बिल्डरों के साथ मैराथन बैठक कर सिटी ब्यूटिफिकेशन के सभी मापदण्डों के बारे में जानकारियॉं दी तथा उनसे सुझाव प्राप्त किये। बैठक के दौरान सभी बिल्डरों से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने और तत्काल कार्यवाही करने के लिए निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने शहर में स्वच्छता के साथ-साथ सुन्दरता और स्वच्छ वायु में सॉंस लेने अर्थात स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने संबंधी मुद्दों पर भी बातचीत की और इसमें सहयोग प्रदान करने के लिए अनुरोध किया। निगमायुक्त की अपील एवं अनुरोध पर बैठक में उपस्थित सभी बिल्डरों ने सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगम प्रशासन द्वारा संचालित अभियानों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान सभी बिल्डरों ने कहा कि वे लोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों एवं आस-पास के एरियों में डिवाइडरों की रंगाई पुताई के साथ-साथ दीवारों पर चित्रकारी का कार्य करायेगें ताकि शहर का स्वरूप सुन्दर दिखाई दे। उन्होंने यह भी निगमायुक्त आश्वस्त किया कि वे निगम प्रशासन के पौधा रोपण कार्यक्रम में भी सहयोग करेगें और जिन स्थानों पर कॉलोनी विकसित करेगें या निर्माण का कोई कार्य करेगें उन स्थानों पर छोटे-छोटे गार्डन भी तैयार करेगें जहॉं पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कराकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज को एक अच्छा संदेश प्रदान करेगें।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बिल्डरों से मिले सुझावों और सहयोग संकल्प के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शहर आपका अपना शहर है, आप सभी इसी शहर में पले बढ़े हैं, यहॉं जो भी कार्य करेगें आप उसके लिए सम्मान के हकदार होगें और आपको इस जनहित कार्यो के लिए निगम प्रशासन द्वारा समारोहों के दौरान मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन को जहॉं भी जिस प्रकार का सहयोग चाहिए होगा वैसा सहयोग हम सभी लोग प्रदान करेगें। बैठक के दौरान अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, के साथ शहर के सभी सम्माननीय बिल्डर्सगण उपस्थित रहे।