सिविल इंजीनियर हूं इसलिए निर्माण की गुणवत्ता कंप्रोमाइज्ड नहीं होगी
जबलपुर के विकास से जुड़ी योजनाओं पर खास फोकस,जिले के निर्माण कार्यों की जांच करेंगे
सिविल इंजीनियर हूं इसलिए निर्माण की गुणवत्ता कंप्रोमाइज्ड नहीं होगी
नवागत जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत ने कहा, जबलपुर के विकास से जुड़ी योजनाओं पर खास फोकस,जिले के निर्माण कार्यों की जांच करेंगे
जबलपुर। सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के प्रयासों में आ रही अड़चनों को हर स्तर पर दूर किया जाएगा,लेकिन जहां भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हैं,वहां सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। आम आदमी से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे।
ये बात जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है इसलिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता किसी भी तरह से कंप्रोमाइज्ड नहीं हो सकेगी।
श्री गहलोत ने हाल ही जबलपुर में अपना पदभार ग्रहण किया है। उल्लेखनीय है कि काफी वक्त से सीईओ की कुर्सी प्रभारी अधिकारी संभाल रहे थे।
– नर्मदा पथ गमन पर तेजी से काम होगा
श्री गहलोत ने कहा कि वे सबसे पहले नर्मदा पथ गमन के निर्माण को गति देने के लिए प्रयास करेंगे ताकि इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही इस बारे में बैठक कर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि नर्मदा पथ गमन को लेकर पूरा फोकस इस बात पर है कि इसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जा सके। कहां-कौन सी अड़चनें हो रही हैं,उन्हें दूर किया जाएगा।
-मनरेगा और महिला सशक्तिकरण पर जोर
सीईओ श्री गहलोत ने कहा कि मनरेगा को और अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए कुछ नए काम जोड़े जाने की योजना है ताकि ये महत्वाकांक्षी योजना अपडेट हो सके। इस बारे में नवाचार किए जाएंगे,जो सकारात्मक भी होंगे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए स्व-सहायता समूहों को आगे बढ़ाने पर भी जोर देंगे ताकि जनहित में इनका अधिकाधिक इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक तौर सबकी भागीदारी वाली बात को जमीन पर उतारने का प्रयास करना होगा।
-जांच भी होगी, एक्शन भी लेंगे
जिले में जारी निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि क्वालिटी से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जो शिकायतें लंबित हैं, उनकी जांच होगी और नियमानुसार एक्शन भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में सरकारी अमले की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी।