सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 08 रेल कर्मी पुरस्कृत
सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 08 रेल कर्मी पुरस्कृत
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के 08 कर्मचारियों को उनकी सजगता एवं रेल सेवा के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए दिनांक 10.05.2024 को गत माह में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु, 08 रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन कर्मियों ने रेल फैक्चर, हॉंट एक्सल आदि को पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन सभी 08 कर्मचारियों को सम्मान स्वरुप मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये ।
पुरूस्कृत होने वाले कर्मियों में विमल कुमार मीणा, प्रदीप बुनकर, सोबरन सिंह, चंद्रभान पटेल, विक्रम कुमार, बालेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश कुमार पटेल, दिनेश सेन थे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार के साथ सी.पी.एम/(जीएसयू) श्री एस के सिंह, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम डॉ माधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सम.) श्री जेपी सिंह, सीनियर डीओएम श्री प्रिंस विक्रम, सीनि.डीईई/जनरल श्री रामबदन मिश्रा, श्री पीके सिंह, श्री मनीष कुमार पटेल, श्री आलोक तिवारी, मो. शाहिद हुसैन, श्री गौरव तंतुवे आदि उपस्थित थें।