1 दिसंबर 2024 को जबलपुर से खाटू श्याम जी की विशेष ट्रेन यात्रा

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

0 80

1 दिसंबर 2024 को जबलपुर से खाटू श्याम जी की विशेष ट्रेन यात्रा:

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

संस्कार उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में जबलपुर से खाटू श्याम धाम तक की विशेष ट्रेन यात्रा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। इस पवित्र यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु गुप्ता और उनकी पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी, साथ ही इस यात्रा की सफलता और भक्तों के मंगलमय अनुभव की कामना की।

इस यात्रा को लेकर जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के श्याम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और यात्रा के लिए बुकिंग फॉर्म जारी किए जा चुके हैं। यह यात्रा खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगी, जिसमें वे भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।

यात्रा तिथि:

प्रस्थान: 1 दिसंबर 2024, जबलपुर

वापसी: 3 दिसंबर 2024

आयोजन समिति ने भक्तों के लिए यात्रा को सहज और सुखद बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा है। ट्रेन में भजन संध्या, गौ माता पूजन, और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि भक्तों को एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव मिल सके।

संस्कार उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु गुप्ता ने बताया कि यात्रा में लगभग 1,500 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाएंगे। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें और इस विशेष यात्रा का हिस्सा बनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.