24X7 वॉटर सप्लाई नई लाईन से प्रारंभ – निगमायुक्त प्रीति यादव

राइट टाऊन और नेपियर टाऊन के नागरिकों से नई लाइन से नल कनेक्शन लेने निगमायुक्त एवं सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी ने अपील की है

0 2

24X7 वॉटर सप्लाई नई लाईन से प्रारंभ – निगमायुक्त प्रीति यादव

राइट टाऊन और नेपियर टाऊन के नागरिकों से नई लाइन से नल कनेक्शन लेने निगमायुक्त एवं सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी ने अपील की है

जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी जबलपुर के अंतर्गत ए.वी.डी. एरिया में 24X7 योजना के तहत् अब नागरिकों को पेयजल आपूर्ति कराने की पहल प्रारंभ कर दी गयी है। इस संबंध में निगमायुक्त एवं कार्यपालिक निदेशक श्रीमती प्रीति यादव एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के ए.वी.डी. एरिया में नागरिकों को सातों दिन 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए राइट टाउन और नेपियर टाउन के नागरिकों से अपील की है कि इस योजना के अंतर्गत नई पाइप लाइन से सभी लोग शीघ्र नल कनेक्शन (मीटर सहित) प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित ठेकेदार (जैन इरीगेशन) को नल कनेक्शन रसीद दिखाना अनिवार्य हैं। इस संबंध अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पानी प्रदाय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, राइट टाऊन क्षेत्र, नेपियर टाऊन के निवासियों से अनुरोध है कि अपने नल कनेक्शन की रसीद दिखाकर नया नल कनेक्शन नवीन पाइप लाइन से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी लाइन बंद हो जाने के पश्चात् पानी की सप्लाई बंद कर दी जायेगी एवं जिन नागरिको के यहाँ कनेक्शन होने के उपरांत मीटर इंस्टाल नहीं हुए वो नागरिक भी आगामी कार्यवाही से बचने जल्द से जल्द मीटर इंस्टाल करा लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.