नाग पंचमी के शुभ अवसर पर 30 से 35 सांप जप्त किए गए

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर 30 से 35 सांप जप्त किए गए

0 10

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों तथा रेस्क्यू दल सदस्य द्वारा जबलपुर शहर के विभिन्न स्थान जैसे में बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मदन महल अधारताल रामपुर मेडिकल एवं अन्य क्षेत्र में सपेरे की धर पकड़ की गई जिसमें 30 से 35 सांप जप्त किए गए जिसमें कुछ नाग प्रजाति के साथ थे तथा कुछ धमान प्रजाति के साथ थे जिसमें करीबन 5 से 10 सांपों के मुंह में टांके लगे थे और कुछ अन्य सांपों के मुंह में फेवीक्विक से मुंह चिपकाए गया था एवं सभी सर्प के विश्व दांत तोड़ दिए गए थे एवं जहर की थैली निकल दी गई थी तथा मुंह में टाके मार दिया गया था। जिसे वन विभाग एवं रेस्क्यू दल द्वारा वेटरनरी वाइल्डलाइफ में इनका प्राथमिक उपचार किया गया एवं उपचार के बाद इनको जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग अधिकारी डिप्टी रेस्क्यू प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं विनोद मांझी तथा सर्व विशेषज्ञ रज्जू शर्मा कृष्णकांत रजक (बल्लू) अनिल सपेरा हेमंत बेन एवं विनायक शर्मा द्वारा सांपों का वाइल्डलाइफ डॉक्टर के साथ उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.