लमेटाघाट सरस्वतीघाट पुल को लेकर मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाम संभागीय कमिश्नर को 410 वा ज्ञापन सोपा..
नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा भेड़ाघाट मार्ग में पढ़ने वाले लामेटा घाट सरस्वती घाट पुल को पायलट प्रोजेक्ट की तरह जल्दी बनाया जाए
उसी अनुसार संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा को आज 25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन संभागीय कार्यलय में लामेटाघाट सरस्वती घाट पुल को पायलेक्ट प्रोजेक्ट में रखकर शीघ्र तैयार कराया जाए इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री पी डब्लू डी क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह के नाम से भी प्रतिलिपि भी दी गयी
सरस्वती घाट पुल की समय सीमा जून 2024 थी अब मार्च 2025 हो गई लमेटाघाट की समय सीमा भी 2025 मार्च बताते हैं
सन 2023 की कार्तिक पूर्णिमा पर निकाली गई हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में भक्तों की विशाल भीड थी ज्ञात हो दोनों पुल 2017 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पास कराए गए थे जो अभी तक तैयार नहीं हुए
समिति द्वारा 410 बार से अधिक ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं 7 कलेक्टर 6 एसपी 5 आईजी 5 कमिश्नर को अभी तक ज्ञापन देकर अपनी बात रखी है
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल विनोद दीवान पप्पू चौबे सुरेश विश्वकर्मा मोहित तिवारी आदि उपस्थित थे