506 आर्मी (ARMY) बेस वर्कशॉप में धूम धाम से मनाया मज़दूर दिवस (LABOUR DAY)

मई दिवस के दिन ५०६ आर्मी बेस वर्कशॉप में श्रमिक संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मज़दूर दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया ।

0 23

मई दिवस के दिन 506 आर्मी बेस वर्कशॉप (WORKSHOP) में श्रमिक संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मज़दूर दिवस (LABOUR DAY)बहुत ही धूम धाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय कमांडेंट के के शर्मा जी एवम् प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनुजय पटेरिया महोदय थे।।

श्रमिक संघ के अध्यक्ष भारत कुमार बेरिया ,महामंत्री विकास यादव , पी एन मोहंती , जे एस भाटिया , आर के सोनी ,  वर्क्स कमिटी एवम जेसीएम सदस्य आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

समीक्षा भारत बेरिया द्वारा निर्देशित वर्कशॉप में कार्यरत सैनिक कर्मचारियों के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी एवम ऑर्केस्ट्रा द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया गया ।

मंच का संचालन अध्यक्ष भारत कुमार बेरिया ने किया।

महामंत्री विकास यादव ने कहा की मजदूर विरोधी नीतियों से हमे निरंतर लड़ना है और एक जुट होकर रहना है।

कार्यक्रम में OFK, GCF,GIF,VFJ और COD के कॉमरेड उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.