201 पौधे रोपित एवं नवोदय प्रेवेश परीक्षा पुस्तक वितरित कर मनाया 6 वा स्थापना दिवस

201 पौधा रोपित कर एवं 5 वी ,8 वी छात्र-छात्राओं को नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तको का वितरण

0 15

201 पौधे रोपित एवं नवोदय प्रेवेश परीक्षा पुस्तक वितरित कर मनाया 6 वा स्थापना दिवस
शाहपुरा – के ग्राम भीटा में नौजवान एकता संगठन (नवांकुर संस्था -जन अभियान परिषद) का 6 वा स्थापना दिवस् 🌳201 पौधा रोपित कर एवं 5 वी ,8 वी छात्र-छात्राओं को नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तको का वितरण बरगी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री नीरज सिंह जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया।साथ ही अधिक से अधिक पौधा रोपित करने हेतु “धराधनी अभियान” की सुरुवात की गई।
संस्था द्वारा विगत सप्ताहों से प्रेत्येक सप्ताह साप्ताहिक पौधा रोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। नौजवान एकता संगठन के अध्यक्ष तिलक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में माँ जनपद सदस्य, सरपंच सचिव,सह सचिव .,संस्था के पद अधिकारी एवं सदस्य,विभिन्न गणमान्य नागरिक,शहपुरा ब्लॉक समन्वयक, cmcldp के परामर्शदाता,नवांकुर , छात्र व आग़नवाडी कार्यकर्ता,क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति और सहभागिता सराहनीय रही।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.