75 वर्षीय 13 सदस्यों का किया सम्मान

पनागर ... क्षेत्रीय पेंसनर्स संघ (समिति) के

0 2

75 वर्षीय 13 सदस्यों का किया सम्मान

 

पनागर … क्षेत्रीय पेंसनर्स संघ (समिति) के
तत्वाधान में पं. दीन् दयाल मंगल भवन पनागर में संथ के 13 सम्मानीय सदस्यों का 75 वर्ष की आधु पूर्ण होने पर पर शाल श्रीफल एवं अभिनंदन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्राह्मण एकता संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष डा. सुरेश मिश्रा अध्यक्षता जवाहर केवट एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद‌ प्रतिनिधि विमल जैन आदर्श व्यापारी संघ के अध्यक्ष पदम मोदी , प्रकाश शुक्ला के पी मिश्रा अन्न दुबे, पंः राधेश्याम मिश्रा मंचासीन थे अतिथियों द्वारा संघ द्वारा किये जा रहे सभाबलि समाज हित धर्म हित, नगर हित कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं संघ के उज्जवल भविष्य की कामना की क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नंबर पाने वाले सैनिक विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष इनके संघ द्वारा सम्मान भी किया जाता है

उक्त आयोजन का संचालन संघ अध्यक्ष किशोर कुमार गौतम द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ की संरक्षक श्रीजी उपाध्याय शंकर लाल सेन केशव प्रसाद कच्ची रामकृपाल केवट गोपाल चौरसिया भगवान दास गर्ग शंभू दयाल सैनी प्रहलाद पटेल दमड़ी लाल तिवारी बलिराम दहिया ईश्वर प्रसाद पटेल का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.