97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को

21 सितंबर सर्नीचर से दो दिवसीय उर्स का होगा आगाज

0 3

97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को
******
19 सितंबर को जानकारी देते हुवे पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर सर्नीचर से दो दिवसीय उर्स का होगा आगाज बड़ी शान शौकत के साथ, हजरत सैयद हाफिज अब्दुल मजीद शाह दादा मियां चिश्ती निजामी फखरी सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक होगा,सुबह मस्जिद सुलेमानी मैं सुबह 9:00 बजे कुरान ख्वानी वं लंगर होगा, उस के बाद नमाज असर 4:00 बजे बड़ी शान शौकत के साथ सुंदर जुलूस मज्जिद सुलेमानी खानकाहे शरीफ से उठेगा जुलूस जो मुस्लिम बस्तियों में गस्त करेगा जुलूस का रास्ता मस्जिद सुलेमानी खानकाह शरीफ से उठकर मोती नाला बरिया, मोती नाला अस्पताल के सामने से होते हुवे मंडी मदार टेकरी मज्जिद के पीछे से ,मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां जगह-जगह लंगर पेश किया जाएगा जुलूस में चल रहे हजरात जनों को उसके बाद वहां पर संदल , चादर पोसी, इत्त , गुलाब पेश किया जाएंगे ,उसके वाद नमाज मगरिब फातिया होगी, रात 10:00 बजे महफिले समा कब्बाली सुलेमानी खानकाह शरीफ पर होगी, इसके बाद होने के बाद फातिया होगी दूसरे दिन 22 सितंबर दिन इतवार को बाद नमाज असर दरगाह शरीफ पर कुल सीजरा शरीफ, चादर पेश की जाएगी ,उसके बाद फातिया होने के बाद उर्स का समापन होगा ,जिसमें जबलपुर के भर नहीं, पूरे महाकौशल मध्य प्रदेश से भी लोग उर्स के मौके पर आते हैं अपनी चादर पेश करने के लिए,तमाम हजरात से गुजारिश है की तमाम दादा मियां से हकीदत मोहब्बत रखने वाले लोग ,उर्स मुबारक प्रोग्राम में समय का विशेष ध्यान रखते हुवे शिरकत करें और फेजे लाभ उठाएं, तमाम प्रोग्राम में समय पर पहुंचने की अपील पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.