तिलवारा थाना अंतर्गत चरगवां मोड हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा

एक्टिवा सवार युवक युवती को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक

0 74

जबलपुर, चरगवां रोड पर एक खतरनाक रोड एक्सीडेंट में एक युवक ने मौक़े पर जान गवाँ दी है, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में मैदा की बोरियां ले जाई जा रही थी। जैसे ही ट्रक जोधपुर पड़ाव के पास पहुंचा,

चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बिजली विभाग के वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडडी 2997 को टक्कर मारी और फिर पलट गया। हादसे में बोलेरो सवार और ट्रक चालक को तो मामूली चोटें आईं लेकिन ट्रक पलटने से उसके बगल में चल रहा बाइक सवार और एक्टिवा सवार युवक-युवती चपेट मे आ गए। बाइक सवार रवि झारिया निवासी निगरी इतनी बुरी तरह ट्रक में दबा कि उसकी तत्काल मौत हो गई। वहीं मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसडब्ल्यू 8533 में सवार युवक-युवती और ट्रक चालक को चोटें आई हैं।

 

हेलमेट भी ना बचा सका जान
बताया जा रहा रवि झारिया घर से सुबह- सुबह किसी काम से निकल गया था। वह रोजाना की भांति किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाकर ही निकला था लेकिन वह ट्रक के नीचे ही आ गया। ऐसे में भी कोई भी सेफ्टी उसके काम नहीं आई और उसकी मौत हो गई।

 

क्रेन के सहारे उठाया ट्रक फिर निकाला शव
घटना के बाद बीच रोड पर ट्रक और मैदा की बोरियां पड़ी रहीं। जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर क्रेन बुलवाकर पहले तो ट्रक को वहां से हटवाया फिर मैदा की बोरियां भी वहां से अलग कराई। हालांकि इस काम में भी काफी समय लग गया, तब तक राहगीरों को थोड़ा परेशानी तो हुई लेकिन उन्होंने इस दर्दनाक हादसे के कारण काफी कॉपरेट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.