पंच पर्व महाआरती आज से
श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में वैशाख मास के पावन पर्व पर एकादशी से पूर्णिमा तक पंच पर्व महाआरती रात्रि 9:00 बजे की जाएगी
जबलपुर, श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में वैशाख मास के पावन पर्व पर एकादशी से पूर्णिमा तक पंच पर्व महाआरती रात्रि 9:00 बजे की जाएगी।परम पूज्य ब्रह्मचारी श्री सुबोधानंद जी ब्रह्मचारी चेतन्यानंद जी के सानिध्य में यह आरती की जाएगी एवं शाम को भगवती का विशेष पूजन एवं श्रृंगार किया जाएगा।बताया गया कि वैशाख मास में शिव के साथ शक्ति की भी उपासना की जाती है समस्त भक्तों से पंच पर्व आरती में उपस्थिति की अपील की।