आत्महत्या से पहले दुल्हन की तरह किया छात्र युवक ने श्रृंगार..

mppsc की तैयारी कर रहा था छात्र

0 44

इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से एक चौका देने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है इंदौर में एक छात्र पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है लेकिन वह आत्महत्या करने से पहले अपने आप को एक दुल्हन की तरह सजा लेता है ये बात हर किसी को हैरान कर देने वाली हैं हाथों में हरी चूड़ी बिंदिया एवं साड़ी पहनकर छात्र ने आत्महत्या की
जानकारी के अनुसार इंदौर में छात्र mppsc की तैयारी कर रहा था छात्र का नाम पुनीत है एवं उसके पिता का नाम त्रिभुवन है जो के रायसेन के रहने वाले हैं आत्महत्या का ऐसा तरीका देखकर पुलिस भी हैरान है फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मृतक पुनीत 3 साल से इंदौर में रह रहा था परंतु उसके इस तरह आत्महत्या करने की बात से हर कोई स्तब्ध है चूड़ियां बिंदी और दुल्हन की तरह तैयार होकर आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस भी उलझ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.