खरीफ के लिए माइक्रो लेवल पर करें प्लानिंग।
एपीसी की बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त ने ली अफसरों की क्लास।
जबलपुर,प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा द्वारा आज होटल कल्चुरि में जबलपुर सम्भाग के सभी 9 जिलों के लिए रबी 2023-24 की समीक्षा और खरीफ 2024 की तैयारियों पर चर्चा की जा रही है। प्रदेश में संभागवार क्रमशः आयोजित की जा रही इन बैठकों में आज जबलपुर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सहित मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुरना व कटनी के भी कलेक्टर और सीईओ के अलावा कृषि तथा सम्बंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं।
कृषि उत्पादों की लगी है प्रदर्शनी
9 जिले का अमला डटा
आठों जिले से आए सरकारी अमले के कारण होटल परिसर में खासा चहल- पहल का माहौल है। उधर दोपहर दो बजे से दूसरे सत्र की बैठक के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, मछुआ कल्याण एवं मतस्य विभाग व सम्बद्ध संस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
मात्र 5 मिनट का दिया समय
सुबह 10 बजे से शुरु हो गई
सुबह दस बजे से शुरु हुई बैठक में एसीएस अशोक वर्णवाल सहित सम्भाग जबलपुर के कमिश्नर अभय वर्मा भी मौजूद हैं। पहले सत्र में किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग व सहकारिता विभाग और सम्बद्ध संस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। इसके चलते होटल कल्चुरि में अधिकारियों और कर्मचारियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
पहले प्रस्तुतिकरण
आदान व्यवस्थाएं एवं आगामी खरीद कार्यकम बचत विभाग अध्यक्ष एवं सम्बंधित संस्थाओं के प्रमुखो द्वारा सबसे पहले रबी में निर्धारित कार्यक्रम की प्रगति और खरीफ की 5 मिनट का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। दोनों कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं तैयारी सम्भागीय और जिला कलेक्टर द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा अपने विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में सम्भाग में रहेंगे। उनके द्वारा बीज किस्म विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण है। रबी एवं खरीफ कार्यक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया तथा खरीफ के कृषि तकनीकियों के बारे में 5-5 मिनट का सारगर्भित प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। सम्बंधित विभागों के अपर लिए भुगतान पर अपेक्षित चर्चा की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव बैठक उठाए बिंदुओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी। अंत में कृषि जिलों की विशिष्टताओं के परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रतिभूति हेतु आवश्यक उत्पादन आयुक्त संभाग कमिश्नर और जिला कलेक्टर लक्ष्य एवं पूर्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी। आदान व्यवस्था और एप्रोच में परिवर्तन पर चर्चा की जा रही है।