पीएम मोदी ने जिस मुहूर्त में किया नामांकन दाखिल..

हिन्दू पंचाग के अनुसार जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामांकन दाखिल किया है। उस समय अभिजीत मुहुर्त आनंद योग के साथ पुष्प नक्षत्र भी था।

0 46

वाराणसी लोकसभा सीट से पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने नामांकन किया। हिन्दू पंचाग के अनुसार जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामांकन दाखिल किया है। उस समय अभिजीत मुहुर्त आनंद योग के साथ पुष्प नक्षत्र भी था। इस नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा भी माना जाता है। इस समय कोई भी कार्य किया जाता है तो उस कार्य में सफलता जरूर मिलती है, नरेन्द्र दमोदर दास मोदी का जन्म अनुराधा नक्षत्र 17 सितम्बर 1950 की दोपहर 12:21 बजे वृश्चिक लग्न में हुआ नरेन्द्र मोदी जी नरेन्द्र मोदी जी की कुण्डली के अनुसार उनकी राशि वृश्चिक है वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल व राशि के देवता श्री हनुमान जी महाराज / प्रभु श्री राम होते है। इस राशि के लोग सत्य प्रवृत्ति के होते है वृश्चिक राशि के लोग भावुक / संवेदनशील होते है वृष राशि के साथ उसका विरोधी अकर्षण होता है वृश्चिक राशि वालों के लिए मेरी ज्योतिष गणना के अनुसार एवं ग्रह नक्षत्रों की यथा स्थिति जो दृष्टिगोचर हो रही है वर्ष 2024 इनके लिये व्यक्तिगत विकास/इनकी सफलता के लिये एक उत्कृष्ट समय होगा इनकी लिये भाग्यशाली रत्न मूंगा है वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 9 है अतः 9 अंक की श्रृखंला 9, 18, 36, 45, 63 शुभ होती है अंकीय गणना के अनुसार एवं अंकों की सुभता को ध्यान में रखकर कार्य करें तो अवश्य सफलता प्राप्त होगी इस संदर्भ में लखनऊ के मशहूर मन्दिर चारों धाम के महन्त सियाराम अवस्थी ने भविष्यवाणी की है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोती तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे एवं इस बार भी पिछले बार से ज्यादा बहुमत से जीतेंगे।

मैं राष्ट्रीय ज्योतिष अचार्य पण्डित श्री विनोद दुबे ने भी पूर्णरूपेण श्री नरेन्द्र मोदी जी के समस्त गृह नक्षत्रों उनकी कुण्डली एवं उनकी राशि के आधार पर जो गणना की है उसका सार यह निकलता है जो मैंने प्रेस नोट में आपको बताया है। पत्रकारवार्ता में पण्डित विनोद दुबे महन्त मनीषा दास, पं. प्रशान्त कृष्ण शास्त्री, पं. कृष्ण प्रसाद शास्त्री, अचार्य श्रीकान्त चौबे, सतीश तिवारी जी, अजय अधिकार, दिनेश गिरि जी, एडवोकेट आशीष अवस्थी, हरिशंकर तिवारी जी, महन्त साध्वी सविता दीदी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.