नो फ्लाइंग डे को मिल रहा भरपूर समर्थन, यात्री वायु यात्रा करने कतरा रहे
आज वायु सेवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में 6 जून को घोषित नो फ्लाइंग डे अभियान को सफल बनाने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
जबलपुर। आज वायु सेवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में 6 जून को घोषित नो फ्लाइंग डे (NO FLYING DAY) अभियान को सफल बनाने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों एवं संघों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स (MEDIA INFLUENCER) को आमंत्रित किया गया था जो की सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) के विभिन्न प्लेटफार्मों से जनता को इस अभियान से जोड़ रहे हैं। एक जानकारी में वायु सेवा संघर्ष समिति के हिमांशु खरे ने बताया की नो फ्लाइंग डे को लेकर जबलपुर ही नहीं बल्कि देश और विदेश में जबलपुर से जुड़े हुए व्यक्तियों में अच्छा खासा रुझान देखने में आ रहा है। वे लोग जो की जबलपुर से कहीं ना कहीं जुड़े हैं, वह अपने-अपने स्तर पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जनमानस तक पहुंचाने विभिन्न कार्ययोजनाएं बना रहे हैं। आशय यह है कि 6 जून को कोई भी व्यक्ति ना ही जबलपुर से और ना ही जबलपुर आने के लिए वायु मार्ग का उपयोग करे। वायु सेवा संघर्ष समिति का यह प्रतिकार विरोध स्वरूप है और समिति की सिर्फ एक ही मांग है कि पूर्व की भांति जबलपुर की वायु सेवाओं को यथावत किया जाए जिसमें की जबलपुर से मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई हैदराबाद, पुणे नगरों की वायु सेवाएं सम्मिलित हैं।
आज की बैठक में जबलपुर के पर्यटन उद्योग को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसमें वायु सेवाओं के प्रभावित होने से शहर के होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन से जुड़े अनेकों व्यवसायियों पर जो विपरीत असर पढ़ रहा है अथवा पड़ेगा उस पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में उपस्थित वायु सेवा संघर्ष समिति के मनु तिवारी एवं अजीत सिंह पवार ने बताया की नो फ्लाइंग डे को लेकर अनेकों यात्रियों ने 6 तारीख की अपनी टिकटों को कैंसिल करना आरंभ कर दिया है और साथ ही बहुत से यात्री जो की उक्त तिथि को यात्रा करना चाह रहे थे उन्होंने अपने यात्रा के कार्यक्रम को स्थगित किया है।
बैठक में गीता शरत तिवारी द्वारा 6 जून नो फ्लाइंग डे का पोस्टर डिजाइन लोकार्पित किया गया जो की सोशल मीडिया से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी लगाया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पिंकी जैन, कुलदीपक कोहली, बसंत घोड़ावत, प्रिंस छाबड़ा आदि ने जबलपुर के सभी होटलों एवं रेस्टोरेंटों में नो फ्लाइंग डे के प्रचार को लेकर एक कार्य योजना तैयार की।
युवा वर्ग को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए प्रीति चौधरी, सौरभ संघी, तन्मय चौधरी आदि युवाओं से संपर्क कर उन्हें इस आंदोलन को सफल बनाने आग्रह करेगी।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पी जी नाजपांडे ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर वे शीघ्र ही न्यायालय का रुख करेंगे।
बैठक में शंकर नागदेव, हेमराज अग्रवाल, नरेश ग्रोवर, गीता शरत तिवारी, अनूप अग्रवाल, प्रोफेसर आई के खन्ना, अभिषेक ध्यानी, दीपक सेठी, डॉक्टर सुधीर तिवारी, मुनींद्र मिश्रा, अंजू भार्गव, हिमांशु राय, आरिफ बेग, सोहन परोहा, ताहिर अली, संदीप भूरा, राजीव अग्रवाल, कुलजीत मखीजा, भगवती भारद्वाज, बिंदु पांडे, ए एम नायक, संदेश जैन, जगदीश नागदेव अनिल दुबे, मनोज जसाठी, अभिषेक जैन, सुनील आडवाणी आदि उपस्थित थे।