मोनू पटेल हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे: CM मोहन यादव

परमात्मा की लीला है, जो आया है वो जाएगा लेकिन धरती पर आने वाला जीव ऐसा कुछ कर जाए ताकि समाज उसे हमेशा याद रख पाए।

0 33

नरसिंहपुर। परमात्मा की लीला है, जो आया है वो जाएगा लेकिन धरती पर आने वाला जीव ऐसा कुछ कर जाए ताकि समाज उसे हमेशा याद रख पाए। स्व. मोनू पटेल हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे, सबकी मदद करते रहे, कम उम्र में बड़ी साख बना लेना भी बड़ी बात है। मोनू पटेल को संसार से विदा हुए एक साल हो गए, मैं यहाँ अपने परिवार के बीच आया हूँ। परमात्मा से प्रार्थना है कि शोक संतृप्त परिवार को सम्बल प्रदान करे, मोनू पटेल के परिवार ने उनकी स्मृति में सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिसकी मैं सराहना करता हूँ। मुझसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा निश्चित तौर पर करूंगा, क्योंकि राजनीति समाजसेवा का बेहतरीन जरिया है, हम सब सेवा ही करते चले आ रहे हैं।
उक्ताशय की बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर, किसानी मोहल्ला में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल के पुत्र स्व. मणिनागेंद्र सिंह “मोनू भैया” की स्मृति में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर स्व. मोनू पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.