COVID 19 के नये वेयरिएंट की चपेट में आये ये देश

सरकार ने जारी की एडवाइज़री

0 100

सिंगापुर,में एक नई कोविड-19 लहर देखी जा रही है। सरकार के अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है।मंत्री ने कहा कि हम लहर के शुरुआती दौर में हैं और यह लगातार बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 5 से 11 मई के सप्ताह में कोविड मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह के 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई है। वहीं औसत दैनिक कोविड19 अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या एक सप्ताह पहले के 181 के मुकाबले बढ़ कर लगभग 250 हो गई है। जबकि पिछले सप्ताह के दो मामलों की तुलना में औसत आईसीयू मामले कम रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.