श्री नरसिंह भगवान की आराधना से होता है संपूर्ण समस्याओं का निवारण : स्वामी नरसिंहदास जी

नरसिंह मंदिर में तीन दिवसीय नरसिंह प्राकट्य महोत्सव प्रारंभ

0 18

जबलपुर– भगवान नरसिंह की आराधना मात्र से जीवन के समस्त दुःखों का नाश होता है। भक्त प्रह्लाद ने श्रीहरि के नाम स्मरण करते हुए समस्त जीवों को असुर हिरण्यकश्यप के अनाचार से मुक्ति दिलाई थी। वैसाख मास में मोहनी एकादशी से पूर्णिमा तक की गई श्रीहरि की आराधना अश्वमेध यज्ञ का फल देती है।
श्री नृसिंह प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के करकमलों से
प्रात: कालीन 9 बजे से 12 बजे तक पूजन अभिषेक संपन्न हुआ द्वितीय सत्र पर सायं कालीन 4 बजे से 7 बजे तक- श्री नरसिंह भगवान का पूजन सहस्त्रनामार्चन , हवन आरती पूज्य श्री जगतगुरु भगवान के पावन सुक्ष्म सानिध्य एवं नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ
श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर में नरसिंह प्राकट्य महोत्सव में आचार्य रामफल शुक्ला आचार्य दीप नारायण शास्त्री आचार्य कामता गौतम हिमांशु मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.