द लाईट फिल्म से मिलती है ईश्वरीय प्रकाश की झलक – ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी

युवाओ के लिए प्रेरणा है द लाईट फिल्म- अशोक रोहाणी

0 45

 

 

 

ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी ने बतलाया कि ब्रह्माकुमारीज़ गॉडलीवूड स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ‘द लाइट’ पिताश्री ब्रह्मा के जीवन पर लिखी गई किताब ‘एक अद्भुत जीवन कहानी’ पर आधारित है, जो कि ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक के जीवन पर आधारित है । यह कहानी एक संपन्न व्यापारी की है, जिसने ईश्वरीय प्रेरणा से अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट के नाम कर दी, जिसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना, साथ ही मानवीय मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना और आध्यात्मिकता के माध्यम से दुनिया में शांति और सद्भाव लाना था। आध्यात्मिकता के इस नए मार्ग में, उन्होंने बहादुरी और साहस के साथ कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना किया और पूरी यात्रा के दौरान, उन्हें सर्वशक्तिमान परमात्मा ‘द लाइट’ द्वारा लगातार मार्गदर्शन मिला और वे सशक्त बने। अपने नश्वर शरीर को त्यागने के बाद भी, जो यात्रा उन्होंने शुरू की थी, वह आज भी दुनिया भर में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार कर रही है।

विधायक अशोक रोहाणी ने इस प्रेरणादायक फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को ऐसी प्रेरणादायी कहानी पर बनी इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए जो उनको सत्य के मार्ग बिना किसी भय के चलने की शिक्षा देती है | इस फिल्म के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज संस्था के आदर्श और सेवा मार्ग की जानकारी मिलती है |

इस अवसर पर विनीता दीदी , शिवकुमारी दीदी , जॉन भाई , दीपक भाई , विजय भाई आदि उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.