जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी स्थित आकर्षण इन्क्लेव में देर रात एक पुलिस अधिकारी ने हंगामा मचा दिया। इस हंगामे में परिसर में खड़ी कारों के कांच फोड़ दिये और कॉलोनी वासियों के साथ जमकर गालीगलौज की। जानकारी के अनुसार तिलहरी स्थित आकर्षण इन्क्लेव में पुलिस अधिकारी संजय भलावी किराये से रहते हैं।
और वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के चौराई तहसील में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। फिलहाल वह छुट्टी पर तिलहरी स्थित आकर्षण इन्क्लेव आये हुये हैं। सोमवार रात कॉलोनी में कार खड़ा करने को लेकर उनकी पड़ोसी से बहसबाजी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि वे आग बबूला हो गये और वहां खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर दी। जिससे अधिकतर कारों के कांच फूट गये। साथ ही संजय भलावी ने कॉलोनीवासियों से धमकी भी दी कि जिसको जो करना है कर ले।
घटना के संबंध में कॉलोनी निवासियों ने बताया कि वे यहां किराये से रहते हैं। पुलिस अधिकारी संजय भलावी ने शराब के नशे में थे जिन्होंने यहां खड़ी कारों के कांच तोड़ डाले। पुलिस जनता की हिफाजत के लिये है। पुलिस ही ऐसा करेगी तो जनता किसके पास जायेगी। थानेदार साहब इसके पहले भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं।
शिकायत होगी तो कार्रवाई होगी-
हंगामे की सूचना आयी थी आठ गाड़ियां तोड़े जाने की खबर है। टीआई संजय भलावी का नाम सामने आया है जो छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ हैं। ये बात भी सामने आई है कि टीआई अधिक शराब के नशे में थे। कॉलोनीवासियों ने शिकायत दर्ज नहीं की है। वीडियो फुटेज भी सामने आये हैं। जिसकी कार्रवाई के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी जायेगी।