जबलपुर, महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिशन द्वारा सैकड़ों विधि छात्र ने एलएलबी के रिजल्ट से असंतुष्ट होकर कुलपति के नाम असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्रीमती सुनीता देवरिया को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023 नवंबर दिसंबर एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर ,थर्ड सेमेस्टर , फिफ्थ सेमेस्टर एवं एलएलएम फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमे अधिकांश छात्रों को फेल किया गया है, जो भी असंतुष्ट छात्र है, जो अपने कॉपी के मूल्यांकन और रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है , जो अपने कॉपी का पुन मूल्यांकन करवाना चाहते है , तो उनका पुन मूल्यांकन किया जाए, क्युकी एलएलबी में पुन मूल्यांकन परिक्रिया नही है , जिससे छात्र छात्राओं के अधिकारों का शोषण किया जा रहा है , अपनी कॉपी का पुन मूल्यांकन करवाने का हर एक छात्र का अधिकार है , विश्विद्यालय की लापरवाही और मनमानी रवाया चल रहा है जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य खराब किया जा रहा है, विश्विविद्यालय और कॉपी चेकिंग मनमानी और लापरवाही करने का पूरा अधिकार मिल गया है, जिससे किसी को भी फेल करने का भी अधिकार मिल गया है , जिसके मनमानी के चलते छात्र छात्राओं को फेल भी किया जा रहा , और एटीकेटी के नाम पर विश्विद्यालय अपना रेवेन्यू बढ़ा रहा है और छात्र छात्राओं का भविष्य खराब कर रहा है , जिसका प्रत्क्ष उद्धरण एक बार फिर देखने मिला है जहा अधिकांश छात्र छात्राओं को फेल किया गया है, जिससे आज सभी विधि छात्र आक्रोश होकर मांग कर रहे है की , जो भी छात्र पुन मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे उनका पुन मूल्यांकन किया जाए , जिसमे विश्विद्यालय ने एसोसिशन की मांग तत्काल मानी और सोमवार से आवेदन दिए गए कॉपियों का पुन मूल्यांकन किया जाएगा । जिसमे अंकुश चौधरी, एड मोहित प्यासी, रोहित कुरील , हर्ष प्रताप, अभिरूप चंसोरिया , मोहित प्यासी आनंद कुंज, मनीष प्रजापति , अमित पटेल, सुरेंद्र शर्मा , जोहेब खान, विवेक तामरकर, एड हर्ष पांडे, एड निखिल चावला, वेदांत , बसंत , कृष्ण कांत, रोहित नामदेव , पुरजीत गुप्ता , उमा कांत, श्वेता , सोनम , उपासना सोनकर , नंदनी पटेल , पुष्पा कोल, शोएल खान, भानु प्रताप अन्य उपस्थित रहे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.