कार्यालय में ही 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और deputy रेंजर दोनों लोकायुक्त के शिकंजे में

टिंबर मर्चेंट के खिलाफ प्रकरण की धारा कम करने मांगी थी घूस जबलपुर।/नर्सिंगपुर । आरोपीगण~1. दिनेश मालवीय वन क्षेत्रपाल गोटेगांव

0 49

जबलपुर, ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टी.पी. लिया जाना था इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है, आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दोनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में ₹50000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर  भूपेन्द्र  कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने  रंगे हाथों पकड़ा आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.