जबलपुर।नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि निःसंदेह कांग्रेस पार्टी निरंतर कई वर्षों से बिजली विभाग में व्याप्त अनियमितताओं के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है।कई बार बिजली विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नोक-झोंक भी हुई।लेकिन आज जिस तरह की घटना आगा चौक सर्वोदय नगर में घटित हुई। जहां पर बिजली विभाग के लाइन मैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मचारी विष्णु को शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने मार पिटाई करी जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और ऐसे अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र पुलिस प्रशासन जेल भेजे।
कांग्रेस पार्टी की संवेदना इन पीड़ित बिजली कर्मियों के साथ है और कांग्रेस पार्टी ऐसे असामाजिक तत्वों का और इनकी गतिविधियों का विरोध करती है,शीघ्र अति शीघ्र ये असामाजिक तत्व जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाए।