व्हीएफजे में आयोजित हुई विशाल स्वच्छता रैली साइकिल

डिफेंस कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सिविलियन हुए शामिल

0 18

 

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला की अगुवाई में विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे व्हीएफजे के सुरक्षा द्वार संख्या 01 पर किया गया। साइकिल रैली में ओएफजे के महाप्रबंधक श्री सुकांता सरकार सहित व्हीएफजे, जीसीएफ, खमरिया तथा ओएफजे के अधिकारी कर्मचारी एवं बडी़ संख्या में अन्य सिविलियन शामिल हुए। इसके साथ ही महिलाएं एवं बच्चे भी इस रैली में शामिल हुए।
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान 2024-25 के अंतर्गत आज इस विशाल स्वच्छता साइकिल रैली का आयोजन निर्माणी में किया गया।
साइकिल रैली के लिए दो अलग-अलग ट्रैक बनाए गए थे। एक ट्रैक 05 किलोमीटर का था, जबकि दूसरा 10 किलोमीटर का था। श्रीमती रचना भोला, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति व्हीएफजे ने 10 किलोमीटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।।इसके अलावा श्रीमती सुदीप्ता सरकार, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति ओएफजे ने 5 किलोमीटर की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता, कैप्टन डी के जेना एवं श्री संजीव कुमार भोला ने सभी प्रतिभागियों को साइकिल रैली पूरा करने के उपरांत साइकिल रैली के संबंध में महत्वपूर्ण विचार रखे रखे। साइकिल रैली सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेंद्र सिंह, विभागीय अधिकारी यार्ड एंड इस्टेट ने दिया।

साइकिल रैली के आयोजन के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला ने कहा है की व्हीकल फैक्ट्री अपने सभी प्लांट एवं इस्टेट परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता साइकिल रैली के माध्यम से न केवल इस्टेट वीडियो को बल्कि संपूर्ण नगर वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करके हम अपने राष्ट्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देते हैं।

विशाल स्वच्छता साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए निर्माणी की ओर से श्री कमलेश कुमार महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेन्द्र सिंह सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता कार्यप्रबंधक, श्री विपुल बाजपेई कार्यप्रबंधक, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री सुबी सैमुअल, श्री गोलू झरिया, श्री मोहन साहू, श्री रुपेश मिश्रा, श्री अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.