6 दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर का समापन

6 दिवस का निशुल्क संस्कार शिक्षा शिविर के समापन पर आज 100 से अधिक बच्चे और उनके परिजन सम्मिलित हुए।

0 40

 

 

जैसा कि विदित है की शहरी 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क संस्कार शिक्षा शिविर कचनार क्लब, कचनार सिटी विजय नगर में आयोजित किया गया जिसमें संस्कृत और सनातन में विद्वान शिक्षक द्वारा अत्यंत सरल भाषा और खेल-खेल में किस प्रकार दैनिक जीवन में संस्कारों को अपनाना है उसका प्रशिक्षण दिया गया।

आज विगत 5 दिन सिखाई गई बातों को वापस याद करते हुए माता पिता के सम्मान, उनकी बात को बिना विचलित हुए स्वीकार करना और बिना गुस्सा हुए मोबाइल और टीवी से किस प्रकार दूर रहना है, अनजाने महापुरुष जो बाल्यकाल में ही देश के लिए न्योछावर हो गए उनके बारे में बताया गया, संस्कृत के श्लोक श्रवण करके कंठस्त करना, देश के संसाधनों का उचित उपयोग करना एवम देश को जो हो सके वो वापस करना, स्वास्थवर्धक पेय पदार्थ और भोजन लेना, विदेशी चीज़ों से दूर रहना, घर मे सच बोलना आदि संस्कारों को कैसे अपने जीवन में उतारना है इससे बच्चों को अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम मे वनबंधु परिषद जबलपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणेश नारायण पुरोहित, अधिवक्ता डॉ हेमंत मोढ़, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाल असावा, सचिव श्री दीपक दत्त शर्मा और अन्य वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ l

सभी उपस्थित माता-पिता इस संस्कार शिविर से अति प्रसन्न थे और इसकी जमकर तारीफ की और शहर के अन्य स्थानों में इस प्रकार के शिविर लगाए जाने की मांग भी कर रहे है।

वन बंधु परिषद के सदस्यों ने एक निरंतर संस्कार शिविर के आयोजन का संकल्प लिया ।

इस संस्कार शिविर के समापन पर वनबंधु परिषद जबलपुर युवा इकाई के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सचिव सीए कमल वलेचा, संगठन मंत्री संदीप जैन, कोषाध्यक्ष सीए पंकज गुप्ता, और अन्य अधिकारी मनीष पासी, नीरज अग्रवाल, बृजेश उसरेठे, रविकांत जैन, विकास केसरवानी, शशांक अग्रवाल, अंकुर श्रीवास्तव, आदित्य आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.